Home ENTERTAINMENT-hi CELEBRITY-hi अक्षय कुमार के 10 सबसे फेमस डायलॉग्स…

अक्षय कुमार के 10 सबसे फेमस डायलॉग्स…

akshay kumar famous dialogues

बॉलीवुड में जहां एक तरफ शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान का बोलबाला चलता वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार सबपर अकेले ही भारी पड़ते हैं. अक्की कुमार साल में सबसे ज्यादा फ़िल्में करते हैं. चाहे वह देशभक्ति की हो कॉमेडी हो या एक्शन हो. अक्की कुमार जितनी शानदार एक्टिंग करते हैं उससे शानदार उनके डायलॉग्स भी रहते हैं. ऐसे में आज हम अक्षय कुमार के 10 सबसे चर्चित डायलॉग्स को बताएंगे जो हमेशा हिट रही है.

फिल्म- रुस्तम

मेरी यूनिफ़ॉर्म मेरी आदत है, जैसे कि देश सांस लेना, अपने देश की रक्षा करना

फिल्म- बेबी

रिलिजन वाला जो कॉलम होता है, उसमे हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं.

फिल्म- हॉलिडे

तुम लोग परिवार के साथ यहां चैन से जियो, इसलिए हम लोग रोज बॉर्डर पर मरते हैं.

फिल्म- नमस्ते लन्दन

जब तक हार नहीं होती ना, तब तक आदमी जीता हुआ रहता है.

फिल्म-एयर लिफ्ट

साथ हैं तो कुछ हैं, वरना कुछ भी नहीं

फिल्म- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

आओ झुक कर करें सलाम उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, किस कदर खुश नसीब हैं वो लोग, खून जिनका वतन के काम आता है…

फिल्म- जॉली एलएलबी-2

इस दुनिया में सबसे बड़े जाहिल ने कहा था कि इश्क और जंग में सब कुछ जायज है. क्योंकि अगर ऐसा है तो बॉर्डर पर सिपाहियों के सर काटने वाले भी जायज हैं और जवान लड़कियों पर एसिड फेंकने वाले आशिक भी.

फिल्म- गब्बर इज बैक

आदमी की फितरत ही ऐसी है, चोट लगती है न तो आदमी मा माँ ही चिल्लाता है सबसे पहले

फिल्म- वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा

खिलाड़ी था….. अब पूरा खेल हूँ

Comments

comments

Exit mobile version