• सुष्मिता सेन

इनका जन्म 19 नवंबर 1975 को हुआ था,1994 में मिस इंडिया का ख़िताब जीता, उन्हें राजीव गांधी पुरस्कार, आईआईएफए (iifa) पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार, स्टार स्क्रीन अवार्ड्स और तीन ज़ी सिने इत्यादि विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, सुष्मिता सेन बॉलीवूड जगत की सबसे ताकतवर महिला है, 2001 में मात्र 25 साल की ऊर्म में उन्होने एक बच्ची को गोद लेकर इतिहास रच दिया था, बाद में उन्होने एक और बच्ची को गोद लिया.

• रवीना टंडन

कम ही लोग जानते हैं कि रवीना शादी से पहले दो बच्चों की मां बन गई थीं। जी हां आपने सही सुना। रवीना शादी से पहले दो बेटियों को गोद लिया था, जिसमें से एक नाम पूजा और दूसरी का नाम छाया था। बड़ी बेटी छाया की शादी हाल ही में रवीना ने पूरे रिति-रिवाज के साथ की है। रवीना आज चार बच्चों की मां हैं। उन्होंने फिल्म डिस्टीब्यूटर अनिल थंडानी से 22 फरवरी 2004 को शादी की थी। अनिल से उनकी एक बेटी राशा और बेटा रणबीर है। रवीना अपने बच्चों को पूरा समय देती हैं और एक अच्छी मां का फर्ज बाखुबी निभा रही हैं।

• कोंकणा सेन

हाल ही में न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव (एनवाईआईएफएफ) में कोंकणा सेन शर्मा को उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘ए डेथ इन द गुंज’ के लिए बेहतरीन निर्देशक और ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ के लिए बेहतरीन अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है,3 साल के प्रेम सम्बन्ध के बाद कोंकणा ने अभिनेता रणवीर शोरी से विवाह किया और उन दोनों का एक बेटा ‘हारुन’ भी है. कुछ वक्त पहले रणवीर और कोंकणा ने आपसी बातचीत के बाद एक दूसरे से अलग होने का भी फैसला कर लिया है ऐसे में वह एकेले अपने बच्चे को संभालती हैं

• करिश्मा कपूर

कपूर खानदान की महिलाएं फिल्मों में अभिनय नहीं करती हैं। शशि कपूर की बेटी संजना कपूर ने इस परंपरा को तोड़ा, लेकिन उन्हें फिल्मों में सफलता नहीं मिली। सही मायनो में करिश्मा कपूर इस कपूर की पहली सफल महिला कलाकार हैं। विवाह के बाद करिश्मा ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था और गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो गई। जब संजय से खटपट बढ़ गई और वे अलग रहने लगीं, अब वे अपने बच्चो की देखभाल अकेले ही कर रही हैं

 

• अमृता सिंह
अमृता का जन्म 9 फ़रवरी 1958 को एक सिख परिवार में हुआ था,अमृता सिंह अपने समय की लीडिंग अभिनेत्रीयोँ में से एक हुआ करती थीं। अमृता सिंह की शादी उनसे 12 साल छोटे सैफ अली खान से हुई थी। इन्होने शादी के बाद अपना धर्म भी परिवर्तित कर लिया था, और फिल्मीं दुनिया से दूरी भी बना ली थी। लेकिन उनकी यह शादी सिर्फ 13 साल तक ही चल सकी, साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया। सैफ अली खान पटौदी ऑफ नवाब से भी जाने जाते हैं। इनके दो बच्चे है। सारा अली खान,इब्राहिम अली खान जिनका लालन पालन अमृता ने ही किया

• पूजा बेदी

पूजा बेदी एक खूबसूरत अभिनेत्री हैं और वर्तमान समय में एक सेलिब्रिटी टॉक शो “जस्ट पूजा” की मेजबानी कर रही हैं। इनका जन्म 11 मई सन् 1971 में हुआ था। सेलिब्रिटी जोड़ी प्रोतिमा और कबीर बेदी की बेटी होने की वजह से, पूजा बेदी हमेशा सुर्खियों में रही हैं। पूजा बेदी ने 1994 में फरहान अब्राहम से शादी की और 2003 में उनका तलाक हो गया। उन्होंने अपने दोनों बच्चों का पालन-पोषण अकेले ही किया है। बता दें कि बेटी आलिया का जन्म 1997 और बेटे उमर का जन्म 2000 में हुआ था। पूजा ने जहां अपने बच्चों को पूरी आजादी दी हुई है वहीं, उन्हें अच्छे संस्कार देने की भी पूरी कोशिश की है। पूजा की मानें तो वे हमेशा अपने बच्चों से कहती हैं कि उन्हें बड़ों का सम्मान करना चाहिए।

• सारिका

सारिका की शादी मशहूर अभिनेता कमल हसन से हुई और उनकी दो बेटिया है, दूसरी बेटी होने के बाद उनका तलाक हो गया और उन्होंने अपने दोनों बच्चों का पालन-पोषण अकेले ही किया है।