Home ENTERTAINMENT-hi CELEBRITY-hi जानिए अक्षय कुमार के इस गंजे लुक का राज !

जानिए अक्षय कुमार के इस गंजे लुक का राज !

Akshay kumar blad look

आपने अगर ध्यान दिया होगा तो इन दिनों अक्षय कुमार गंजे लुक में घूम रहे हैं. जो की चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ अपने खूबसूरत बालों के बिना इस ‘ब्‍लेड’ लुक में क्‍यों नजर आ रहे हैं. तो चलिए बताते हैं खिलाड़ी कुमार का ये ‘ब्लेड लुक’ का राज क्या है.

दरअसल हाल ही में प्रकाशित मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ी कुमार अपना यह लुक अपने अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग के लिए किया है. बता दें कि यह लुक बिग बॉस के फिनाले से देखा जाना शुरू किया गया है.

बिग बॉस के फिनाले में अक्षय कुमार अपने फिल्म ‘पैडमेन’ के प्रमोशन के लिए सलमान खान के साथ नजर आए थे. फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

एक मीडिया चैनल के अनुसार ‘अक्षय के बालों की जड़ें काफी कमजोर हो गई हैं और वह नकली बालों का बोझ नहीं झेल सकतीं.’ इसलिए उन्होंने यह सर्जरी करवाई है.

वहीं अक्षय कुमार के इस लुक को दर्शकों के बीच काफी सराहा भी जा रहा है. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘पैडमेन’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म को संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ से बॉक्‍स ऑफिस पर भिड़ना होगा.

Comments

comments

Exit mobile version