Home News-hi Facebook ने हटाया ईमेल और फोन नंबर से सर्च करने का फीचर

Facebook ने हटाया ईमेल और फोन नंबर से सर्च करने का फीचर

facebook removed a feature

डेटा लीक मामले में आलोचना झेल रही फेसबुक कम्पनी ने अब यूजर्स की जानकारी को लेकर एक अहम कदम उठाया है . दरअसल डेटा लीक के बाद अब फेसबुक ने प्राइवेसी को लेकर अपने फीचर्स में कुछ बदलाव किया है.

दरअसल अभी तक अगर फेसबुक पर किसी को सर्च करना होता था तो उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर सर्च बॉक्स में डाल कर सर्च किया जा सकता था. लेकिन अब इस फीचर को फेसबुक ने बंद कर दिया है. कई बार ऐसे मामले भी सामने आए जब अपराधियों ने फेसबुक पर नंबर से सर्च करके लोगों के प्रोफाइल से उनसे जुड़ी जानकारियां जुटाई.

फेसबुक ने अपने ब्लॉग पर ये जानकर जानकारी साझा किया है. इसके अलावा फेसबुक ने थर्ड पार्टी एप्स के लिए अपनी पॉलिसीज और भी सख्त कर दी है. इन नई पॉलिसीज के तहत कोई भी थर्ड पार्टी एप अब फेसबुक के किसी भी यूजर का धर्म, जाति, ऑफिस या फिर वह शादीशुदा हैं कि नहीं इस तरह की जानकारी नहीं जुटा पाएंगी. अब यूजर्स खुद डिसाइड कर सकेंगे की उन्हें किस तरह का विज्ञापन देखना है.

Comments

comments

Exit mobile version