इन दिनों सोशल मीडिया पर ये गाउन में लड़की की फोटो खूब शेयर किया जा रहा है. इस फोटो में लड़की की खूबसरती देख हर कोई पागल हुए जा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि इस फोटो में दिखने वाली लड़की असलियत में नहीं है! सच्चाई क्या है जानकर आप भी आश्चर्य में पड़ जायेंगे की आखिर ऐसा क्या है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है.
दरअसल ये लड़की नहीं बल्कि लड़की के रूप में बना हुआ केक है. दिखने में ये बिलकुल खूबसूरत दुल्हन की तरह है. इसकी कीमत भी करोड़ों में है. 6 फीट के इस केक की कीमत 7 लाख यूरो (5 करोड़ से ज्यादा) बताई जा रही है.
खबर के मुताबिक़ ये केक दुबई में होने वाले वेडिंग शो के लिए बनाया गया है. इस केक को तैयार किया है ब्रिटिश फेमस डिजाइनर डेबी विनगम ने. डेबी जानी मानी केक डिजाइनर हैं. इनके केक के डिजाईन देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं. डेबी ने इस केक 10 में बनाकर तैयार किया जिसके लिए वे 12 घंटे काम करती थीं.
Comments
comments