Home ENTERTAINMENT-hi इनके जुगाड़ के आगे साइंटिस्ट भी फेल हैं !

इनके जुगाड़ के आगे साइंटिस्ट भी फेल हैं !

वैसे तो दुनिया में नमूनों की कोई कमी नहीं है। लेकिन भारत में इसके तादाद कुछ ज्यादा ही हैं। भारत में हर जगह आपको ऐसे ऐसे नमूने मिल जाएंगे जो अपने जुगाड़ तकनीक से आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। तो चलिए आज हम आपको ऐसे 10 नमूने की फोटो दिखाएंगे जिसे देखने के बाद आप लोट पोट हो जाएंगे।

#1- इनको देखने के बाद तो लग रहा है बाइक को धरती पर लाना मुर्खता है।

#2- इनकी दाढ़ी कम चिड़िया का घोसला ज्यादा लग रहा है।

#3- इस फोटो को ध्यान से देखिये। अगर आप भी ड्रिंक करते हैं तो आपके काम आ जायेगा।

#4- अब आप इस फोटो को देखने के बाद अपनी हंसी रोक पाते हैं तो रोक कर देखिये।

#5- अब ये लो इससे अच्छा जुगाड़ आपको कहीं नहीं मिलेगा। 

#6- अगर आपको भी प्याज काटे वक़्त आँख से आंसू निकलते हैं तो जुगाड़ इस्तेमाल कर सकते हैं।

#7- इनके आगे बड़े बड़े साइंटिस्ट फेल हैं।

 

#8- इनके आगे तो ‘चार्ल्स बैवेज’ भी कुछ नहीं हैं।

 

Comments

comments

Exit mobile version