रंगों का त्यौहार होली इस बार 2 मार्च को मनाई जाएगी. होली भारत का बहुत ही लोकप्रिय और हर्षोल्लास से परिपूर्ण त्यौहार है. सभी रंग घुल मिलकर एक रंग बन जाते हैं. होली के त्यौहार में जो थोड़ा दूर रहते हैं उन्हें लोग मैसेज भेज होली विश करते हैं. इसीलिए आज हम आपके लिए होली के कुछ शायरी लेकर आये हैं जिसे भेज आप होली विश कर सकते हैं.

#- 

रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढ़ेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी बार-बार
होली मुबारक हो बार-बार

#- 

होली आई रंगों की पिचकारी लाई
बड़ों का प्यार और गुझियों की मिठास लाई
आपकी जिंदगी हो प्यार और मीठे से भारी
जिसमें हो सात रंग की पिचकारी
यही शुभकामना है हमारी
होली 2018

#- 

गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार
हमने दिल से ये पैगाम भेजा है
हैप्पी होली

#- 

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
हैप्पी होली

#- 

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा
खुशियाँ बरसे तुम्हारे अंगना
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर होली मनाये
हैप्पी होली

#- 

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हैप्पी होली

#- 

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
हैप्पी होली

#- 

वो गुलाल की ठंडक;
वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना;
वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती;
वो रंगों की धूम;
होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं

#- 

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।