होली का त्यौहार नजदीक है ऐसे में आप भी कुछ न कुछ तैयारी में जुट गए होंगे. खाने को लेकर भी लोग तरह तरह की तैयारी करते हैं. होली के दिन मैदा और खोवा की गुजिया, मिठाई तो हर घर में बनते हैं तो क्यों ना इस होली आप कुछ नए जायकेदार तरीके से गुजिया बनाएं..
बेक्ड गुजिया
अभी तक आप तली गुजिया खाए हुए होंगे. तो क्यों ना इस बार गुजिया को बेक करके खाएं. खबराइये नहीं टेस्ट में कोई फर्क नहीं पड़ेगा बल्कि तली हुई गुजिया से और बेहतर बनेगा.
गाजर की गुजिया
इस होली बनाइये गाजर की गुजिया. गाजर तो हर मौसम में मिल जाता है तो क्यों ना इस होली कुछ ख़ास बनाकर खाइए.
बेक्ड ओट्स गुजिया
अभी तक आपने मीठी गुजिया ही खाएं होंगे. लेकिन इस बार ट्राई करिए कुछ नमकीन बेक्ड ओट्स गुजिया. इसे बनाने के लिए सिर्फ आटा, ड्राई फ्रूट्स और ओट्स की जरूरत पड़ेगी.
मिक्स फ्रूट गुजिया
और भी ज्यादा टेस्ट के लिए आप मिक्स फ्रूट गुजिया बना सकते हैं. बस आपको बादाम, काजू, किशमिश और नारियल के साथ सेब, नाशपाती और आलूबुखारे का इस्तेमाल करिए. गुजिया को बेक करें स्वाद का आन्नद लें.
Comments
comments