साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘पद्ममावत’ का गाना खली बलि को लोगों में काफी पसंद किया है. इस गाने में रणवीर सिंह का डांस और मेकअप अलग ही लूक देता है. खली बलि गाने पर डांस करने का अपना एक अलग ही मजा है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमे हॉलीवुड के दो सुपर हीरो इस गाने पर डांस कर रहे हैं.
ranveer singh has no chill
ded😂pool@RanveerOfficial pic.twitter.com/hRzbQfWEZi— Dr. Gill (@ikpsgill1) May 14, 2018
दरअसल ये वीडियो बड़ा ही दिलचस्प है. इस वीडियो में स्पाइडर मैन और डेडपुल अपने लटकों झटकों से इस गाने पर नाच रहे हैं. बता दें कि भारत में भी इस दोनों सुपर हीरो के काफी फैन फोल्लोविंग हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जम कर शेयर भी किया जा रहा है.
गौरतलब है कि भारत में ‘डैडपूल 2’ 18 मई को रिलीज होने जा रही है. इस सुपहीरो को रणवीर सिंह की आवाज में डब किया गया है, और इस वजह से फिल्म को लेकर लोगों में उत्सुकता और बढ़ भी गई है.
Comments
comments