Home ENTERTAINMENT-hi CELEBRITY-hi ज़ीनत अमान के साथ छेड़छाड़, बिजनेसमैन ने दी धमकी, जानें ‘HRHK’ अभिनेत्री...

ज़ीनत अमान के साथ छेड़छाड़, बिजनेसमैन ने दी धमकी, जानें ‘HRHK’ अभिनेत्री के बारे में ये अनसुनी बातें…

Zeenat Aman photo

अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा ज़ीनत अमान इन दिनों काफी परेशानियों में चल रही हैं. दरअसल उन्होंने आरोप लगाया है कि एक बिजनेसमैन उनका पीछा कर रहा है और उन्हें परेशान कर रहा है. बतादें कि यह जानकारी मुंबई पुलिस की ओर से दी गई.

अपने ज़माने में काफी बोल्ड रह चुकीं ज़ीनत अमान हमेशा सुर्ख़ियों में भी बनी रहती थीं. चाहे वह अफेयर्स को लेकर या चाहे दोस्ती के बिच दरार को लेकर. तो आइये जानते हैं ज़ीनत अमान के बारे में…

ज़ीनत जब 13 वर्ष की थी तब उनके पिता का निधन हो गया था. जब ज़ीनत ने अपने नाम में ‘अमान’ उपनाम जोड़ लिया.

ज़ीनत अमान ने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी. पत्रकारिता करते हुए उनका रुझान मॉडलिंग की ओर फिर एक्टिंग की तरफ हुआ.

कहा जाता है कि देव आनंद और राजकपूर की दोस्‍ती के बीच ज़ीनत अमान की वजह से दरार आ गई थी.

‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ के लिए ज़ीनत को फ़िल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

संजय ख़ान की उनके साथ मार-पीट की भी ख़बरें काफी चर्चा में रहीं.

उन्होंने अपनी मां की मर्जी के खिलाफ जा कर मजहर ख़ान से शादी कर ली. हालांकि ज्यादा दिन शादी के हुए भी नहीं और ज़ीनत अमान ने तलाक ले लिया.

इसके बाद उनका नाम पाकिस्‍तानी क्रिकेटर इमरान खान संग भी जुड़ा.

Comments

comments

Exit mobile version