Home News-hi Video- महिला के ‘जुली जुली’ गाने पर डांस करते देख लोग सन्न...

Video- महिला के ‘जुली जुली’ गाने पर डांस करते देख लोग सन्न रह गए

funny viral videos

सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कभी वीडियो ट्रोल के लिए वायरल हो जाता है तो कभी इतना फनी रहता है कि लोग उसे बहुतपसंद करने लगते हैं जिससे वायरल हो जाता है. ऐसे में ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमे एक करीब 45 साल की महिला मिथुन के ‘जूली-जूली’ और अमिताभ बच्चन के ‘मीना’ गाने पर डांस कर रही है. ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.

वीडियो में महिला गाने बंद होने के बाद भी नहीं रूकती दुसरे गाने पर भी जम कर थिरकने लगती हैं. उनके डांस ने अच्छे-अच्छों को फेल कर दिया है. महिला का डांस देखकर सभी आस पास लोग साइड हो जाते हैं.

यहां देखें वीडियो-

Comments

comments

Exit mobile version