लगता है विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का को आहूत मिस कर रहे हैं. तभी तो उन्होंने इन्स्टा पर अनुष्का के साथ किस करते हुए एक फोटो अपलोड की. बता दें कि विराट कोहली अभी दक्षिण अफ्रीका टूर में बिजी हैं, तो वही अनुष्का फिल्म सुई धागा की शूटिंग में हैं.
कोहली ने फोटो के साथ उसपर एक खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा ‘माय वन ऐंड ओनली (मेरी एक इकलौती).’
बता दें, कपल ने करीब 4 साल डेटिंग के बाद 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की. इधर हाल ही में वनडे सीरिज में बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय विराट कोहली ने अनुष्का को ही दिया.
#-2
देखें विराट अनुष्का रिसेप्शन वीडियो-
Comments
comments