Home ENTERTAINMENT-hi October Trailer: साइलेंट लव स्टोरी लेकर लौटे वरुण धवन, यहां देखिये फिल्म...

October Trailer: साइलेंट लव स्टोरी लेकर लौटे वरुण धवन, यहां देखिये फिल्म का ट्रेलर

varun dhawan October trailer release

आख़िरकार काफी लम्बे इंतजार के बाद एक्टर वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म October का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का पोस्टर आने के बाद सभी को इस फिल्म के ट्रेलर का बेहद इन्तजार था.

ट्रेलर देखने के बाद लग रहा है कि ये एक सस्पेंस लव स्टोरी है. फिल्म के निर्देशक शोजित सरकार हैं. और ये ऐसा पहला मौका है जब वरुण और शोजित एक साथ दिख रहे हैं.

यहां देखिये ट्रेलर-

उधर शनिवार को वरुण ने फिल्म को लेकर पोस्ट किया, “‘अक्टूबर’ पहली नजर के प्यार की कहानी नहीं है। यह गले मिलने, किस करने और डेटिंग पर जाने पर आधारित नहीं है। आप जानना चाहते हैं कि यह क्या है, तो दो दिनों बाद ट्रेलर देखें।”

Comments

comments

Exit mobile version