वैलेंटाइन डे जिसे प्यार का त्यौहार भी कहा जाता है. वैलेंटाइन को लेकर खरीदारी भी जोरो शोरो से हो रही है. सभी कपल्स, दोस्त अपने पार्टनर को गिफ्ट देने के लिए बाजार घूमना शुरू कर दिए हैं. ऐसे में अगर आपको समझ नहीं आ रहा है कि अपने पार्टनर को गिफ्ट क्या दूँ तो उसके लिए आप यहां से आईडिया ले सकते हैं…
वैलेंटाइन साड़ी-
वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप गिफ्ट देना चाहते हैं तो सबसे अच्छा साड़ी दे सकते हैं. मार्केट जाइए और एक लाल कलर की साड़ी खरीदिये. गारंटी है आपकी पार्टनर इम्प्रेस हो जाएगी.
वैलेंटाइन सूट
सूट भी सबसे अच्छा आप्शन है. लड़कियां सूट काफी पसंद करती हैं. इसलिए अगर आप गिफ्ट देना चाहते हैं तो सूट भी दे सकते हैं.
स्मार्टवॉच-
सस्ता टिकाऊ सामान देना चाहते हैं तो स्मार्टवाच गिफ्ट कर सकते हैं.
पावरबैंक
ये भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी और इसमें मोबाइल ना चार्ज रहे तो एक काम भी मुश्किल होने लगता है. ऐसे में पावरबैंक भी एक अच्छा आप्शन है.
मोबाइल कवर-
अगर सस्ता और प्यारा गिफ्ट देना चाहते हैं तो कोई प्यारा सा लाल या गुलाबी कलर का मोबाइल कवर गिफ्ट करिए.
बॉडी वेट मशीन
लड़कियों को अपने वेट को लेकर काफी चिंता रहती है. ऐसे में अगर आप उन्हें बॉडी वेट मशीन गिफ्ट करते हैं तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं.
Comments
comments