अब तक के भारतीय फिल्मों में बाहुबली सबसे ज्यादा कामी करने वाली मूवी है. लेकिन आपको बता दें कि ऐसी तीन फिल्मे और आने वाली हैं जो बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी वो तीन फिल्मे हैं.
फिल्म 2.0
इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 2.0 आने वाली है. दर्शकों को इस फिल्म को लेकर काफी उत्सकुता देखने को मिल रहा है. बता दें कि इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार मुख्य किरदार में हैं. फिल्म 14 अप्रैल 2008 को रिलीज किया जायेगा. फिल्म का बजट 450 करोड़ बताया जा रहा. इस फ्लिम को डायरेक्ट एस शंकर कर रहे है.
साहो
साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म ‘साहो’ जो अप्रैल में रिलीज होगी. फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर , अरुण विजय , निल नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ भी मौजूद है. इस फ्लिम के बजट 180 करोड़ है और इसे चार भाषा हिंदी , तेलुगु , तमिल और मलयालम मे रिलीज़ किया जाएगा.
यहां देखिये फिल्म का ट्रेलर-

न पेरू सूर्या
स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की भी मूवी इस लिस्ट में शामिल है. अल्लू की फिल्म “ना पेरू सूर्या” 27 अप्रैल 2018 को सिनिमा मे रिलीज़ होगी.
यहां देखिये फिल्म का ट्रेलर-

Comments
comments