अगर आप अपनी मुंछों को ताव देकर ज्यादा इठलाते हैं तो सावधान हो जाईये, ये मुछे आपको
नौकरी से निकलवा सकती है। जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब जरुर है, लेकिन ये सच है। एक
साहिब को अपनी खुबसूरत मुछों की वजह से ही नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।ये वाकया हुआ है
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में। दरअसल पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हसीब अली चिश्ती
नाम के इस शख्स को मुंछों की वजह से नौकरी से निकाल दिया गया है। पेशे से अध्यापक
हसीब अली इस्लामाबाद के एक स्कूल में बच्चों को ड्रामा सिखाते थे। हसीब की मानें तो स्कूल
प्रशासन ने उन्हे ये कहकर नौकरी से निकाल दिया है कि उनकी मुछें बच्चों को लिबरल बनाती
है। ऐसे में उनका स्कूल में बने रहना बच्चों के लिए भविष्य के लिए खतरनाक है।


Image Source

हसीब ने फेसबुक पर अपनी कहानी पोस्ट करते हुए लिखा है कि वो मंछों की वजह से ज्यादा
स्मार्ट दिखते थे। इसलिए स्कूल को उनकी स्मार्टनेस पसंद नहीं आयी। इस टीचर ने पाकिस्तान
में लोगों की छोटी मानसिकता पर भी वार किया है।


Image Source

वो लिखते हैं, ‘मैं देख रहा हूं कि स्कूल में ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं जहां बच्चों को दूसरे सेक्स
से बात करने के लिए सजा दी जाती है। ये लोग अपनी रूढ़िवादी मानसिकता में गर्व महसूस
करते हैं।’ हसीब ने आगे ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म का फेमस डायलॉग लिखते हुए कहा, ‘मैं ऐसे
दिन का इंतजार करता हूं जब स्कूलों के दिमाग से ये चीज निकल जाएगी कि एक लड़का और
लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते।’


Image Source

वैसे अभी तक वर्क प्लेस पर स्मार्ट बनकर न आऩे की वजह से लोगों की नौकरी जाने की खबरें
तो जरुर सुनी थी, लेकिन पाकिस्तान के इस टीचर की नौकरी स्मार्ट बनकर आऩे की वजह से
चली जायेगी। ये ऐसा पहला वाकया है।


Image Source