बाहर से बड़ी चकाचौंध वाली नजर आने वाली कॉरपोरेट लाइफ की हकीकत बिल्कुल उलट है। काम की भागमभाग के साथ महिने की टारगेट इंप्लॉय को झुंझला देने के लिए काफी होते हैं। सप्ताह के सातों दिन कर्मचारी काम में उलझा रहता है। हर दिन कुछ नयापन लेकर ऑफिस जरुर जाता है। सोमवार से शुक्रवार तक के बीच उछलझकर कैसे जिंदगी की भागमभाग में जी रहा है एक कॉरपोरेट इँप्लॉय कुछ इन्ही बिंदुओं को इन चित्रों के माध्यम से दर्शाने की कोशिश की गई है। इन पिक्चर में शुक्रवार की अहमियत को बेहद खुबसुरत तरीके से समझाने की कोशिश की गई है। कैसे सोमवार से शुक्रवार तक का समय कटता है और उसके बाद दो दिनों की छुट्टी में खुद को रिचार्ज कराने की कोशिश करता है बेचारा कॉरपोरेट कर्मचारी।

इन पिक्चर को जरुर देंखे।

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.


Source Brightside.me

Comments

comments