नागपुर

श्री लंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम इंडिया के नाम श्री लंका के खिलाफ पारी और 239 रन से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड था। यह 11वां मौका है, जब भारतीय टीम ने श्री लंका को पारी के अंतर से टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी है। पढ़ें, इस विराट सेना ने लंका फतह के साथ टेस्ट क्रिकेट में बनाए कौन से कीर्तिमान…

  • – 1 पारी और 239 रन से श्री लंका के खिलाफ सबसे बड़ी जीत
  • – टीम इंडिया के टेस्ट इतिहास की भी यह सबसे बड़ी जीत
  • – बांग्लादेश के खिलाफ भी पारी और 239 रन से मिली थी जीत
  • – 11 वां टेस्ट भारत ने श्री लंका से पारी से जीता
  • – अश्विन ने टेस्ट करियर में पूरे किए 300 विकेट
  • – टेस्ट में सबसे तेजी से 300 विकेट लेने का बनाया रेकॉर्ड
  • – 4 शतक एक ही पारी में भारत की ओर से तीसरी बार जड़े गए
  • – 5 दोहरे शतक लगाकर विराट कोहली ने ब्रायन लारा की बराबरी की
  • – 3 शतक एक ही पारी में भारत की ओर से 5वीं बार बने
  • – 75 फीसदी अर्धशतकों को कप्तान कोहली ने शतकों में बदला
  • – 10 शतक कप्तान के तौर पर लगाने वाले विराट पहले बल्लेबाज
  • – 9वीं शतकीय साझेदारी मुरली विजय और पुजारा के बीच
  • – 12वीं बार अश्विन ने थिरिमाने को पविलियन भेजा

डाउनलोड करें Hindi News APP और रहें हर खबर से अपडेट।