बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज अपना 0वां जन्मदिन मना रही हैं. बर्थडे के मौके पर उनके फैन्स तो उन्हें खूबसूरत तरीके से विश तो करते ही हैं, लेकिन इस बार अनुष्का के पति यानि विराट कोहली ने भी बेहद खूबसूरत तरीके से अपनी पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट किया जिससे अनुष्का ख़ुशी से फुले नहीं समा रही हैं.
विराट कोहली ने अनुष्का के बर्थडे के मौके को और भी ख़ास तब बना दिया जब विराट ने अनुष्का के लिए एक सरप्राइज केक मंगवाया, जिसके बाद कोहली ने अनुष्का को वह केक खिलाते हुए एक प्यारा सा मेसेज ट्विटर पर लिखा. कोहली ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे माय लव. सबसे पॉजिटिव और ईमानदार इंसान, जिसे मैं जानता हूं. आई लव यू अनुष्का.’
Happy B'day my love. The most positive and honest person I know. Love you ♥️ pic.twitter.com/WTepj5e4pe
— Virat Kohli (@imVkohli) 1 May 2018
वहीं अनुष्का की तीने बड़ी फिल्मे आने को तैयार है. जिनमें ‘संजू’, ‘सूंई धागा’ और ‘जीरो’शामिल हैं. जहां ‘संजू’ में अनुष्का के साथ रणबीर कपूर हैं, वहीं ‘सूंई धागा’ में वरुण धवन तो ‘जीरो’ में शाहरुख खान हैं.
Comments
comments