Home ENTERTAINMENT-hi CELEBRITY-hi अनुष्का के बर्थडे पर कोहली ने दिया सरप्राइज तोहफा, देख कर आपको...

अनुष्का के बर्थडे पर कोहली ने दिया सरप्राइज तोहफा, देख कर आपको भी प्यार हो जाएगा !

anushka birthday special

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा आज अपना 0वां जन्मदिन मना रही हैं. बर्थडे के मौके पर उनके फैन्स तो उन्हें खूबसूरत तरीके से विश तो करते ही हैं, लेकिन इस बार अनुष्का के पति यानि विराट कोहली ने भी बेहद खूबसूरत तरीके से अपनी पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट किया जिससे अनुष्का ख़ुशी से फुले नहीं समा रही हैं.

विराट कोहली ने अनुष्का के बर्थडे के मौके को और भी ख़ास तब बना दिया जब विराट ने अनुष्का के लिए एक सरप्राइज केक मंगवाया, जिसके बाद कोहली ने अनुष्का को वह केक खिलाते हुए एक प्यारा सा मेसेज ट्विटर पर लिखा. कोहली ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे माय लव. सबसे पॉजिटिव और ईमानदार इंसान, जिसे मैं जानता हूं. आई लव यू अनुष्का.’

वहीं अनुष्का की तीने बड़ी फिल्मे आने को तैयार है. जिनमें ‘संजू’, ‘सूंई धागा’ और ‘जीरो’शामिल हैं. जहां ‘संजू’ में अनुष्का के साथ रणबीर कपूर हैं, वहीं ‘सूंई धागा’ में वरुण धवन तो ‘जीरो’ में शाहरुख खान हैं.

Comments

comments

Exit mobile version