जैसे होली में रंगों के साथ और स्पेन में ला टोमैटीनो फेस्टिवल में टमाटर के साथ फेस्टिवल मनाया जाता है, कुछ इसी प्रकार एक जगह ऐसा भी जहां कीचड़ में खेलने का त्यौहार मनाया जाता है. यकीन नहीं हो रहा होगा आपको लेकिन ये सच है. आइये आपको बताते हैं कहां है ये जगह और कैसे खेले जाते हैं….

south korea mud festival

दरअसल ये साउथ कोरिया में स्थित डैचेऑन बीच पर ये फेस्टिवल खेला जाता है. इस बीच को मड स्क्वायर के नाम से भी जाना जाता है. ये फेस्टिवल हर साल जुलाई में खेला जाता है. ख़ास बात ये है कि इस फेस्टिवल में बाहर के पर्यटक भी शामिल होते हैं. फेस्टिवल के दौरान यहां कई कॉन्सर्ट आयोजत किये जाते हैं. यहां पर एयर शोज, मड रेसलिंग, मड स्लाइड्स और मड ऑब्सटैकल दौड़ का आयोजन भी किया जाता है.

south korea mud festival

एडल्ट्स के लिए 10 हजार वॉन की एंट्री फीस

मड स्क्वायर में एंट्री के लिए एडल्ट्स के लिए 10 हजार वॉन की एंट्री फीस और बुजुर्ग और बच्चों के लिए एंट्री फ्री है. कॉन्सर्ट देखने के बाद फ्रेस होने के लिए लोग कीचड़ में रिलैक्स होने के लिए जाते हैं. बता दें कि वहां के कई लोग ये मानते हैं कि मड बाथटब में पुरे शरीर में मिट्टी लगाने के बाद इसे सुखाकर नहाना होता है इससे काफी तरोताजा महसूस होता है.

south korea mud festival


south korea mud festival


south korea mud festival


south korea mud festival


Source