इस महीने की बेहतरीन फिल्मों में से एक सोनू की टीटू की स्वीटी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. प्यार का पंचनामा 1,2 के बाद बनी इस फिल्म में भी कई ऐसे बेहतरीन डायलॉग्स है जो आपको हंसाते हंसाते पागल कर देंगे. पढ़िए फिल्म के कुछ शानदार डायलॉग्स…
#- मेरी वाली अलग है.
#- Rebound एक हफ्ते बाद गुस्से में सेक्स करके होते हैं चु**ये 6 महीने बाद दुःख में शादी करके नहीं.
#- 2 साल में, 24 महीनों में,104 हफ़्तों में, 102 हफ्ते रुलाया है इसने. एक हफ्ता पर साल की ख़ुशी का एवरेज कौनसी रिलेशनशिप में होता है.??
#- तुझे पता है कि दुनिया के हर चु***ये को लगता है कि उसकी वाली अलग है.
#- और तेरे मुंह से ये अलग है सुन के मुझे यकीन हो गया है कि L लगने वाले हैं.
#- मैं बता रहा हूं कि यह लड़की रांग है. इतने प्यारे लोग कभी होते हैं कहीं?? सब ढोंग है.
#- एक बात बताऊ. दोस्ती और लड़की में हमेशा लड़की जीतती है.
#- तेरे खाने से लेके कपड़ो से लेके टूथपेस्ट तक साला वो चुनती है हमारा. अच्छा ख़ासा कोलगेट चल रहा था बचपन से. हर्बल के चक्कर में दिन भर मिट्टी की फीलिंग्स आती है मुंह में.
Comments
comments