Home ENTERTAINMENT-hi CELEBRITY-hi मेहंदी रस्म- शादी से पहले बाहों में बाहें डाल सोनम और आनंद...

मेहंदी रस्म- शादी से पहले बाहों में बाहें डाल सोनम और आनंद ने किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो

sonam kapoor shadi photo and video

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर 8 मई 2018 को बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध जायेंगी. घर में जश्न का माहौल बना हुआ है. शादी से पहले 6 मई को सोनम की मेहंदी की रस्म की गई. रस्म के दौरान कई बड़े सितारे भी पहुंचे.

वहीं इन्टरनेट पर रस्म में हुए डांस का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे सोनम मेहंदी लगाकर डांस करती नजर आ रही हैं. बता दें कि 7 तारीख को सोनम की संगीत सेरमनी है, और 8 को शादी. सोनम की शादी के लिए कजिन अर्जुन कपूर, रेहा कपूर और अंशुला कपूर संगीत में अपने डांस परफॉर्मेंस देने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं अनिल कपूर भी अपनी फिल्मों के स्पेशल नंबर पर वन टु का फोर करते नजर आएंगे.

देखिए सोनम का डांस-

सोनम और आनंद आहूजा-

अनिल कपूर का डांस-

Comments

comments

Exit mobile version