Home Sports-hi Cricket-hi IPL2018: ये वो दो तरीके हैं जिससे प्लेऑफ में पहुंच सकती है...

IPL2018: ये वो दो तरीके हैं जिससे प्लेऑफ में पहुंच सकती है विराट कोहली की टीम

rcb match schedule

IPL 2018 प्ले ऑफ़ में पहुँचने के लिए अब असली जंग शुरू हो गई है. बता दें कि प्लेऑफ के लिए दो टीमें चेन्नई और हैदराबाद क्वॉलिफाई कर चुकी हैं. अब मामला बाकी दो टीमों को लेकर फंस रहा है.

वहीं सोमवार को हुए मुकाबले में बैंगलोर ने पंजाब को हराकर अपनी दावेदारी भी पेश करदी है. हालांकि टॉप 4 में आने के लिए खुद के जीत से ज्यादा अब दुसरे के हार पर डिपेंड रहना पड़ेगा.

यहां देखिये बैंगलोर को प्ले ऑफ़ में आने के लिए क्या चांसेस है…

1- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ और 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे. इसके साथ ही टीम को नेट रनरेट पर भी नजर बनाए रखनी होगी.

2- किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई इंडियंस को हराना होगा. अगर ऐसा होता है तो आरसीबी, किंग्स इलेवन पंजाब, केकेआर या राजस्थान रॉयल्स के 14 प्वॉइंट्स होंगे. ऐसे में नेट रनरेट पर बात आ जाएगी, जिस मामले में आरसीबी इन सब से बेहतर है.

Comments

comments

Exit mobile version