एक के बाद एक धमाकेदार फिल्म करने के बाद रणवीर सिंह उन एक्टरों में शामिल हो गए हैं जो अपने एक्टिंग के दम पर फ़िल्में हिट करा देते हैं. बॉलीवुड में बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर कहे जाने वाले रणवीर सिंह इन दिनों स्विटजरलैंड में हैं. वहां से रणवीर अपने फैन्स के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे हैं. बता दें कि रणवीर स्विटजरलैंड टूरिज्म के आधिकारिक ब्रैंड ऐंबेसडर हैं.
वहीं हाल ही में रणवीर ने फेमस संगीतकार फ्रेडी मर्करी को ट्रिब्यूट किया था, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. इसके बाद अब रणवीर ने एक और वीडियो पोस्ट की है जिसमे वो मशहूर कॉमेडियन और एक्टर चार्ली चैपलिन बने हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि ये रणवीर ही हैं.
इस वीडियो में वह हिलते-डुलते हुए कमरे में दरवाजा बंद करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नाकाम हो जा रहे हैं. वीडियो को देखने के बाद हर कोई बिना हँसे खुद को रोक नहीं पा रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जम कर शेयर भी किया जा रहा है. रणवीर ने यह अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
Comments
comments