Home Lifestyle-hi CULTURE-hi भारत के इस कब्रिस्तान में चलती है टी पार्टी। मय्यत में आने...

भारत के इस कब्रिस्तान में चलती है टी पार्टी। मय्यत में आने वाले लोग कब्र के पास पीते हैं चाय-काफी

अभी तक आपने क्रब के पास बैठकर किसी गुजरे हुए को याद करने की बात सुनी होगी, लेकिन
हिंदुस्तान के गुजरात शहर में एक रेस्टोरेंट ऐसा है जो क्रबिस्तान के अंदर बना हुआ है। आपको, इस
रेस्टोरेंट में आने वाले लोग कब्र के पास बैठकर चाय की चुस्कियां और बर्गर – सैडविच का मजा लेते
हुए दिख जायेंगे। गुजरात के अहमदाबाद में द न्यू लकी नाम का ये रेस्टोरेंट आजकल लोगों के लिए
कौतूहल का विषय बना हुआ है।


Image Source

कब्रिस्तान के बिल्कुल बीचों –बीच बने इस रेस्टोरेंट में कुल 26 कब्रें है। यहां आने वाले लोग कब्र
के पास बैठकर चाय के साथ ब्रेड़ –मख्खन का मजा लेते हैं। ये जगह आजकल प्रयर्टकों के बीच
खासी लोकप्रिय हो रही है। ये रेस्‍टोरेंट 45 साल पुराना है।


Image Source

इस रेस्टोरेंट की शुरुआत एक छोटी दुकान से हुई थी। शुरुआत में काफी कम लोग इस दुकान पर
आते थे। धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ने लगी तो दुकान को एक रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया गया।
ये दुकान बढ़ते-बढ़ते इतनी ज्यादा फैल गई है कि आसपास की सारी कब्रें इस दुकान के अंदर आ
गई हैं। इस दुकान पर आपको हर लजीज व्यंजन मिलेगा।


Image Source

कब्रों का रखा जाता है खास ख्याल

अहमदाबाद के इस कब्रिस्तान में कब्रों को स्‍टील की जाली से ढका गया है। कब्रों को पाक चादर
से ढकने के बाद उन पर गुलाब के फूल चढ़ाए जाते हैं। कब्रों के आसपास का एरिया हमेशा साफ
रखा जाता है। यहां पर एमएफ हुसैन द्वारा बनाई गई कई पेंटिंग भी लगी है। जिसे हुसैन ने इसी
रेस्‍टोरेंट में चाय की चुस्कि‍यां लेते हुए बनाया था।


Image Source

Comments

comments

Exit mobile version