यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो ‘डेस्पासितो’ स्पेनिश भाषा में है. स्पेनिश जिन्हें आता है उन्हें छोड़कर बाकियों को बिलकुल भी नहीं समझ आता कि गाने के बोल क्या है. लेकिन फिर भी लोग उसे बड़े चाव से सुनते हैं.

orru adaar love song in hindi

कुछ ऐसा ही हुआ मलयालम फिल्म के एक गाने में जिसमे प्रिया प्रकाश के आदाओं पर लोग फ़िदा हो गए और एक ही दिन में प्रिया पुरे भारत में फेमस हो गई साथ ही नेशनल क्रश बन गईं. वहीं इस गाने के बोल क्या हैं वो किसी को समझ नहीं आया लेकिन इसे सुन सभी रहे हैं.

लेकिन भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. दरअसल ‘अरु अदार लव’ गाना अब हिंदी वर्जन में भी उपलब्ध है. इस गाने को अरिया ने हिंदी वर्जन में गाया है आप भी सुनिए.

सुनिए क्या है गाने के बोल—

Comments

comments