मौसम में बदलाव के साथ ही शरीर में कई बिमारियों को घर करने का मौका मिल जाता है।
इन्ही में से एक है फंगल इंफेक्शन। बरसात और सर्दियों के मौसम में भी कई बार फंगल
इंफेक्शन की समस्या पैदा हो जाती है। कई लोग इसे स्किन इंफेक्शन भी समझ लेते हैं जबकि
ये दोनों अलग-अलग बीमारियां है। फंगल इंफेक्शन में शरीर के कुछ हिस्सों में काफी खुजली
होती है जिस वजह से वहां लाल रंग के चकते बन जाते हैं। कई बार खुजाने से खून भी आ
जाता है। हम आपको बताते हैं कि हर्बल उपचार की मदद से आप घर बैठे कैसे फंगल इंफेक्शन
का उपचार कर सकते हैं।


Image Source

1. एप्पल साइडर सिरका-समस्‍या होने पर एक कप गर्म पानी में दो बड़े चम्‍मच सेब साइडर सिरका
मिलाकर पीयें।

2. दही-समस्‍या होने पर सादा दही कॉटन पर लेकर संक्रमित हिस्‍से पर लगाकर 30 मिनट के लिए
छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें। इस उपाय को संक्रमण के साफ होने तक एक दिन में दो बार
लगाये।

3. हल्दी – त्‍वचा के प्रभावित हिस्‍से पर कच्ची हल्दी के जड़ के रस को लगाये। दो से तीन घंटे के
लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

4. ट्री ऑयल – ट्री टी ऑयल में ऑलिव ऑयल और बादाम के तेल को बराबर मात्रा में लेकर मिलाये।
फिर इस मिश्रण को संक्रमित त्‍वचा पर लगाये।

5. नारियल तेल -नारियल के तेल को संक्रमित त्‍वचा पर लगाकर, थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। संक्रमण
साफ होने तक इस उपाय को दिन में दो से तीन बार दोहराये।

6. लहसुन– दो लहसुन की कली को अच्‍छे से कुचलकर, उसमें जैतून के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर
बारीक पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्‍ट को संक्रमित हिस्‍से पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
फिर गुनगुने पानी से त्‍वचा के उस हिस्‍से को धो लें।