बॉलीवुड के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म ‘मंटो’ का टीजर रिलीज हो गया है. एक के बाद बेहद अलग किरदार में नजर आने वाले नवाज इस बार मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के रोल में नजर आएंगे. टीजर में नवाज की एक्टिंग देखकर हर कोई तारीफ़ किये जा रहा है.
1 मिनट 27 सेकंड के टीजर में नवाज एक ऐसे लेखक के किरदार में है जो एक तरह का विद्रोही है. अपने लेखनी की वजह से उसपर केस भी हो जाता है. फिल्म को डायरेक्ट नंदिता दास कर रही हैं. वहीं आपको बता दें कि फिल्म का रिलीज डेट अभी तय नहीं किया गया है. फिल्म में नवाज के अलावा परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भसीन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
Comments
comments