फिनलैंड के बारे में अभी तक आपने जितना सुना है शायद बहुत कम सुना होगा. अभी तक तो सिर्फ आप जानते थे कि मोबाइल बनाने वाली कंपनी नोकिया और दुनिया को एंग्री बर्ड्स देने वाली रेवियो कंपनी फिनलैंड की ही हैं. लेकिन फिनलैंड के बारे में कई और ऐसी बातें हैं, जो आपको हैरान कर सकती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं…

many strange things in Finland

Image Source

आपने आयुष्मान खुराना की मूवी ‘दम लगाके हईशा’ तो देखा ही होगा. इस फिल्म में जो खेल होता है दरअसल वो खेल फिनलैंड का प्रसिद्द खेल है. इसके लिए यहां प्रतियोगिता कराइ जाती है. अलग अलग देश के लोग पार्टिसिपेट भी करते हैं.

many strange things in Finland

Image Source

फिनलैंड में दिन और रात का चक्कर बहुतों को चक्कर में डाल सकता है. दरअसल यहां कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां 23 घंटे सूरज उगता हैऔर कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां 51 दिन तक रात रहती है. मई और अगस्त के महीने रात के वक्त भी सूरज दिखते हैं. बस उसका रंग संतरी हो जाता है. यानी की यहां यहां मई से अगस्त के महीने में सूर्यास्त नहीं होता.

many strange things in Finland

Image Source

इसके अलावा यहां पर स्वीडन और फिनलैंड की सीमा पर एक गोल्फ क्लब है.18 होल वाले इस क्लब के 7 होल फिनलैंड में हैं और बाकी 11 स्वीडन में.