फिनलैंड के बारे में अभी तक आपने जितना सुना है शायद बहुत कम सुना होगा. अभी तक तो सिर्फ आप जानते थे कि मोबाइल बनाने वाली कंपनी नोकिया और दुनिया को एंग्री बर्ड्स देने वाली रेवियो कंपनी फिनलैंड की ही हैं. लेकिन फिनलैंड के बारे में कई और ऐसी बातें हैं, जो आपको हैरान कर सकती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं…
आपने आयुष्मान खुराना की मूवी ‘दम लगाके हईशा’ तो देखा ही होगा. इस फिल्म में जो खेल होता है दरअसल वो खेल फिनलैंड का प्रसिद्द खेल है. इसके लिए यहां प्रतियोगिता कराइ जाती है. अलग अलग देश के लोग पार्टिसिपेट भी करते हैं.
फिनलैंड में दिन और रात का चक्कर बहुतों को चक्कर में डाल सकता है. दरअसल यहां कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां 23 घंटे सूरज उगता हैऔर कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां 51 दिन तक रात रहती है. मई और अगस्त के महीने रात के वक्त भी सूरज दिखते हैं. बस उसका रंग संतरी हो जाता है. यानी की यहां यहां मई से अगस्त के महीने में सूर्यास्त नहीं होता.
इसके अलावा यहां पर स्वीडन और फिनलैंड की सीमा पर एक गोल्फ क्लब है.18 होल वाले इस क्लब के 7 होल फिनलैंड में हैं और बाकी 11 स्वीडन में.
Comments
comments