शादी के नाम से ही मन रोमांचित हो उठता है। ऐसे में जब बात सुहागरात की आये तो
भला नव दंपति कैसे पीछे रहे। भारतीय समाज में मान्यता है कि सुहागरात पर सिर्फ
पति ही पहले शुरुआत करता है जबकि सच्चाई ये है कि आज के बिंदास समय में
लड़कियां भी सुहागरात के लिए काफी कुछ तैयारी करके रखती है। अगर आपकी भी
शादी होने जा रही है और सुहागरात को लेकर आपके मन में कई सवाल है तो हम
आपके कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिन्हे अपनाकर आपकी सुहागरात आपको कई जन्मों
तक याद रहने वाली है।
* सुहागरात के दिन दुल्हन का श्रंगार ऐसा होना चाहिए की दुल्हे मियां की नजरें बस आप पर ही टिकी रहे। आपका मेकअप आपकी सुहागरात में चार-चांद लगाने वाला होता है।
* सुहागरात पर आप पति के सामने खुद को अल्हड़ दिखाये। ऐसा करने से पति को आपके साथ संबध बनाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी
* अपने पति पर इस रात कुछ ऐसा जादू कीजिए कि उसे आपकी खूबसूरती और अदा के अलावा कुछ और न दिखे। उसे इतना रिझाएं कि उसके पास किसी और बात को सोचने का मौका ही न हो।
* फोरप्ले सैक्स संबधों में एक पुल का काम करता है। फोरप्ले जितना लंबा होगा, यकीन मानिये आपकी सुहागरात भी उतनी ही यादगार होगी। अपने पति को इतनाआकर्षित और उत्तेजित कीजिए की वह तड़प उठे। उसकी तड़प जितनी गहरी होगी, उतनी ही सुहागरात कामयाब होगी
* शांत होकर, चुपके-चुपके सेक्स करने में क्या मज़ा? आपकी सुहागरात है, कोई मज़ाक तो है नहीं। हम आपको बता दें कि आवाज़ के बिना सेक्स बेमज़ा है। लोग मानते हैं कि पहली बार सेक्स करने पर दर्द होता है। यकीन जानिए, ये आवाज़ें आपका और आपके पार्टनर का मूड बना देंगी।
Comments
comments