Home ENTERTAINMENT-hi CELEBRITY-hi बाथटब में बेहोश पड़ी थी श्रीदेवी, जानिए उस रात आखिर क्या हुआ...

बाथटब में बेहोश पड़ी थी श्रीदेवी, जानिए उस रात आखिर क्या हुआ था होटल में !

sri devi last moment videos

वाकई में श्री देवी के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर में उस रात हुआ क्या और रूप की रानी कही जाने वाली श्री देवी की मौत कैसे हुई. इस पुरे मामले को लेकर दुबई के ‘खलीज टाइम्स’ ने भारतीय दूतावास के हवाले से वह पूरा वाकया बताया है, कि आखिर में उस रात होटल में क्या हुआ.

कैसे हुए मौत

दुबई के ‘खलीज टाइम्स’ के मुताबिक़ बोनी कपूर मुंबई के लिए शादी से वापस निकल गए थे लेकिन पत्नी को सरप्राइज देने के लिए वह वापस होटल गए. खबर के मुताबिक उन्होंने श्री देवी को शाम करीब 5:30 नींद से जगाया और 15 मिनट तक दोनों ने बाते की.

आखिरी लम्हों के फोटोज

इसके बाद श्री देवी तैयार होने के लिए वाशरूम गई. लेकिन काफी देर होने के बाद जब वो वापस नहीं आई तो बोनी कपूर ने दरवाजा खटखटाया. जब दरवाजा नहीं खुला तो बोनी कपूर ने धक्का मरकर दरवाजा खोला.

शादी में आखिरी बार डांस

दरवाजा खुलते ही बोनी ने देखा कि श्री देवी बेसुध अवस्था में गिरी हुई हैं. बोनी ने फ़ौरन अपने दोस्तों को फोन किया. लेकिन तब तक रूप की रानी दुनिया छोड़ चुकी थीं. बताया जा रहा है कि श्रीदेवी की डेडबॉडी की पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया पूरी हो गई है। सोमवार दोपहर तक उनका शव मुंबई पहुंच सकता है.

आखिरी बार डांस-

Comments

comments

Exit mobile version