वाकई में श्री देवी के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर में उस रात हुआ क्या और रूप की रानी कही जाने वाली श्री देवी की मौत कैसे हुई. इस पुरे मामले को लेकर दुबई के ‘खलीज टाइम्स’ ने भारतीय दूतावास के हवाले से वह पूरा वाकया बताया है, कि आखिर में उस रात होटल में क्या हुआ.
कैसे हुए मौत
दुबई के ‘खलीज टाइम्स’ के मुताबिक़ बोनी कपूर मुंबई के लिए शादी से वापस निकल गए थे लेकिन पत्नी को सरप्राइज देने के लिए वह वापस होटल गए. खबर के मुताबिक उन्होंने श्री देवी को शाम करीब 5:30 नींद से जगाया और 15 मिनट तक दोनों ने बाते की.

इसके बाद श्री देवी तैयार होने के लिए वाशरूम गई. लेकिन काफी देर होने के बाद जब वो वापस नहीं आई तो बोनी कपूर ने दरवाजा खटखटाया. जब दरवाजा नहीं खुला तो बोनी कपूर ने धक्का मरकर दरवाजा खोला.
शादी में आखिरी बार डांस
The last dance. Just 3 days back #Sridevi was seen dancing at a family wedding. Husband #BoneyKapoor hugs her and they share a cute moment too. pic.twitter.com/vDV9w1pUyj
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) February 25, 2018
दरवाजा खुलते ही बोनी ने देखा कि श्री देवी बेसुध अवस्था में गिरी हुई हैं. बोनी ने फ़ौरन अपने दोस्तों को फोन किया. लेकिन तब तक रूप की रानी दुनिया छोड़ चुकी थीं. बताया जा रहा है कि श्रीदेवी की डेडबॉडी की पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया पूरी हो गई है। सोमवार दोपहर तक उनका शव मुंबई पहुंच सकता है.
आखिरी बार डांस-