Home Sports-hi Cricket-hi IPL 2018- मैच के बाद राहुल-हार्दिक ने किया कुछ ऐसा कि जीत...

IPL 2018- मैच के बाद राहुल-हार्दिक ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया सबका दिल

ipl highlight

IPL 2018 प्ले ऑफ़ में पहुंचने के लिए दो टीमें कौन सी होगी इसको लेकर हर एक मैच शानदार हो रहा है. सभी खिलाड़ी अपनी टीम को जीताने के लिए सौ प्रतिशत दे रहे हैं. खेल के दौरान खेलभावन का परिचय देना भी बहुत बड़ी बात होती है. ऐसा ही कुछ हुआ बुधवार की शाम खेले गए मुंबई और पंजाब के बिच मुकाबले में.

मैच खत्म होने के बाद मुंबई के हार्दिक पंड्या और पंजाब के राहुल ने अपनी अपनी टीशर्ट बदल ली. यानि की राहुल की टीशर्ट पांड्या ने और पांड्या की टीशर्ट राहुल ने पहन ली. इस दृश्य को देखने के बाद हर एक क्रिकेट प्रेमी ने जम कर तारीफ़ की.

गौरतलब है कि प्ले ऑफ़ में पहुँचने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का था. लेकिन इस सांस रोक देने वाले मुकाबले में मुंबई ने बाजी मार ली और पंजाब को 3 रन से हरा दिया. के.एल. राहुल 19वें ओवर तक मैदान पर टिके रहे और 94 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. ये मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेला गया.

Comments

comments

Exit mobile version