माधुरी दीक्षित का ‘एक दो तीन’ जिसपर ना जाने कितने लोगों ने ना चाहकर भी स्टेज पार डांस करने पर मजबूर हो गए होंगे. अब इस गाने को रीक्रिएट किया गया है और इसमें उनकी जगह ‘चिट्टियां कलाइयां’ गर्ल जैकलिन फर्नांडिस नज़र आ रही हैं. यह गाना टाइगर श्राफ की फिल्म बागी-2 में फिल्माया गया है.
Image Source- Youtube
गाने आने से पहले जब इस गाने का फर्स्ट लुक जारी हुए था तभी से इसके चर्चे चारो तरफ हो गए थे. माधुरी की तरह लटके-झटके दिखाने की कोशिश करती जैकलिन को काफी पसंद किया जा रहा है.
वहीँ जब इस गाने को लेकर जैकलिन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से जानती थी कि मैं कभी भी माधुरी दीक्षित से मैच नहीं कर पाऊंगी और ऐसा कुछ करने की मैं कभी कोशिश भी नही कर सकती। आप माधुरी दीक्षित जैसी ऐक्ट्रेस को कभी दोहरा नहीं सकते हैं। यहां सिर्फ एक ही माधुरी दीक्षित हैं और यह मेरी तरफ से उनको ट्रिब्यूट है।’
यहां देखिये ‘एक दो तीन’ का गाना
देखिये माधुरी दीक्षित का डांस
Comments
comments