Home ENTERTAINMENT-hi Teaser- अब इरफ़ान खान करेंगे ‘Blackमेल’

Teaser- अब इरफ़ान खान करेंगे ‘Blackमेल’

irfaan khaan new movie black mail

एक के बाद एक शानदार मूवी के बाद एक बार फिर इरफ़ान खान अपने नए फिल्म के साथ हाजिर हैं. इस बार वे एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम है, ‘ब्लैकमेल’ जिसका टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में इरफान खान अध नंगे होकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.

यहां देखिये टीजर-

इरफान खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया है.

बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 22 फरवरी को रिलीज होगा. इस फिल्म को फेमस एडल्ट कॉमेडी फेम डायरेक्टर अभिनय देव डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अभिनय देव ने ‘डेल्ही बैली’ जैसी हिट एडल्ट कॉमेडी को डायरेक्टर कर चुके हैं. फिल्म में हिरोइन के तौर पर मुख्य किरदार में कीर्ति कुल्हारी हैं.

Comments

comments

Exit mobile version