एक के बाद एक शानदार मूवी के बाद एक बार फिर इरफ़ान खान अपने नए फिल्म के साथ हाजिर हैं. इस बार वे एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम है, ‘ब्लैकमेल’ जिसका टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में इरफान खान अध नंगे होकर भागते हुए नजर आ रहे हैं.
यहां देखिये टीजर-
इरफान खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया है.
Abhinay Deo is back with another quirky comedy, me and @IamKirtiKulhari in ‘BLACKमेल’. Produced by T-Series and RDP Motion Pictures, the laugh riot will release on 30 March 2018 pic.twitter.com/qFPfeFrILE
— Irrfan (@irrfank) December 2, 2017
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 22 फरवरी को रिलीज होगा. इस फिल्म को फेमस एडल्ट कॉमेडी फेम डायरेक्टर अभिनय देव डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अभिनय देव ने ‘डेल्ही बैली’ जैसी हिट एडल्ट कॉमेडी को डायरेक्टर कर चुके हैं. फिल्म में हिरोइन के तौर पर मुख्य किरदार में कीर्ति कुल्हारी हैं.
Comments
comments