IPL 2018 में रविवार को एक और थ्रिलर मैच देखने को मिला. इस बार आमने सामने थे चेन्नई के जांबाज तो दूसरी तरफ पंजाब के शेर. इस थ्रिलर मैच में पंजाब ने चेन्नई को 4 रन से हरा दिया. वहीं मैच के दौरान एक ऐसा सीन देखने को भी मिला जब आश्विन बैटिंग करने आये.
पंजाब की पारी के 19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की बॉल पर आर. अश्विन पुल करने की कोशिश में विकेट के पीछे धौनी को कैच थमा बैठे. आर. अश्विन के आउट होते ही कैमरामैन ने उनकी वाइफ प्रीति नारायण की तरफ कैमरा घुमा दिया, जिससे प्रीति एकदम शर्मा गई और मुस्कराते हुए अपना चेहरा छुपाने लगी.
बता दें कि इस मैच में पंजाब ने चेन्नई के आगे 197 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में धोनी की शानदार बैटिंग के बावजूद चेन्नई 4 रनों से मैच हार गई.
Comments
comments