अक्सर देखा गया है कि बॉलीवुड की हॉरर फिल्मों पर लोग डरते कम हसते ज्यादा हैं. लेकिन अगर आपने अभी तक परी का ट्रेलर नहीं तो देखा तो जरुर देखिये. ट्रेलर देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे.
यहां देखिये ट्रेलर-
1:34 मिनट के इस ट्रेलर वीडियो में अनुष्का जिस डरावनी अंदाज में दिख रही हैं. उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म अकेले में देखना खतरों से खाली नहीं है. बता दें कि ट्रेलर खुद अनुष्का के पति विराट कोहली ने ट्विटर पर शेयर की.
‘परी’ फिल्म अनुष्का प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म है. इससे पहले ‘NH 10’ और ‘फिल्लौरी’ बन चुकी है. पारी के बाद अनुष्का शाहरुख़ खान के साथ ‘जीरो’ और वरुण धवन के साथ ‘सुई धागा’ में नजर आने वाली हैं.
Comments
comments