प्यार का नशा कितना खतरनाक होता है ये आपको इस खबर से पता चल जायेगा. दरअसल हरियाणा शहर के गुरुग्राम से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जहां एक लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के बेवफाई से तंग होकर नशे की धुत में सड़क पर डीजे बुलाकर और दर्द भरे गाने बजवाकर नाचने लगी..

बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की नशे में धुत है और एक से बढ़कर एक दर्द भरे गाने पर नाच रही है. वहीं उसकी एक दोस्त जब इसे रोकने की कोशिश की तो उसने उसको धक्का देते हुए नाचना जारी रखा.

क्या है मामला

वायरल खबर के मुताबिक यह मामला प्यार का है. लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने प्यार में धोखा दे दिया जिसके बाद लड़की ने जाकर खूब दारू पी. उसके बाद एक डीजे को उसी टाइम बुक करवा कर लड़का जहां रहता है उसके मोहल्ले ले गयी. जहां उसने दर्द भरे गानों पर नाची.

देखें वीडियो-

 

तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो को करीब 5 हजार से ज्यादा शेयर किया जा चुका है. हालांकि अभी इस खबर के पीछे का पुख्ता सबूत नहीं मिला है. लेकिन वीडियो को देखकर अनुमान यही लगाया जा रहा है.

Comments

comments