अगर आप अक्सर कुछ नया खाने के शौकिन है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। फिनलैंड
की एक कंपनी झिंगुर से बनी ब्रेड को मार्केट में जल्द ही सप्लाई करने वाली है। क्रश झिंगुर से
बनी ये ब्रेड पूरी तरह से प्रोटिन से भरपुर होगी। इस ब्रेड को आटे और मरे हुए सुखे झिंगुरों को
मिला कर तैयार किया जायेगा। एक पैकेट ब्रेड में लगभग 70 झिंगुर मिलाये जायेंगे।


Image Source

कंपनी की माने तो इस लाजवाब ब्रेड को खाने की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी। अभी शुरुआती तोर
पर कंपनी ने एक ब्रेड की कॉस्ट करीब 3.99 यूरो रखी है, हालांकि कंपनी का कहना है मार्केट में
डिमांड आने के बाद इसकी कीमत बढ़ाई जायेगी। मेडिकल साइंस की माने तो झिंगुर के
इस्तेमाल की वजह से यह ब्रेड बेहद प्रोटीन युक्त होगी।


Image Source