बीच पर बिकिनी पहने घुमने का चलन तो है ही लेकिन अब एक ऐसे बीच तैयार हो रहा है जहां सब न्यूड रहेंगे. ये आधिकारिक तौर पर खुल रहा है. अगर आप चाहें तो कपड़े पहन कर भी जा सकते हैं.
जी हां ये बीच कही और नहीं बल्कि आयरलैंड की राजधानी डबलिन में खुलने वाला है. वैसे इस बीच पर अगर आप बिना कपड़ो के आना चाहते तो ठीक नहीं तो कपड़ों में भी आ सकते हैं. कोई फिक्स नहीं है कि बिना कपड़ो में ही आना है. बता दें कि आयरलैंड में नग्नता तब अपराध बन जाती है जब नग्नता में विश्वास रखने वाला व्यक्ति किसी को डराने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे या फिर किसी तरह की सेक्शुअल ऐक्टिविटी में शामिल पाया जाए.
इससे पहले पैरिस में खुला था न्यूडिस्ट पार्क
न्यूड बीच से पहले पैरिस में पहला न्यूडिस्ट पार्क खुला था. यह पार्क अगस्त 2017 में खुला था. शहर के सुनसान इलाके में बॉय दे वासेन पार्क को आधिकारिक रूप से न्यूडिस्ट पार्क घोषित किया गया है.
Comments
comments