Home ENTERTAINMENT-hi CELEBRITY-hi फिल्म 102 नॉट आउट का टीजर हुआ रिलीज, 27 साल बाद साथ...

फिल्म 102 नॉट आउट का टीजर हुआ रिलीज, 27 साल बाद साथ दिखेंगे अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर

102 not out

लगभग 27 साल बाद एक बार फिर से अमिताभ बच्हन और ऋषि कप्पोर की जोड़ी नजर आने वाली है. कुली, अजूबा, अमर अकबर एंथोनी जैसी फिल्मों में काम करने के बाद एक बार फिर आने वाली फिल्म 102 नॉट आऊट में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर आ गया है.

यहां देखिये टीजर-

इस फिल्म में पिता और बेटे के रिश्तों को दिखलाया गया है. फिल्म की कहानी सौम्य जोशी ने लिखी है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ल है जिन्होंने इससे पहले ‘ओह मॉय गॉड’ डायरेक्ट किया था. बता दें कि फिल्म इस साल 4 मई 2018 को रिलीज होने वाली है.

Comments

comments

Exit mobile version