लगभग 27 साल बाद एक बार फिर से अमिताभ बच्हन और ऋषि कप्पोर की जोड़ी नजर आने वाली है. कुली, अजूबा, अमर अकबर एंथोनी जैसी फिल्मों में काम करने के बाद एक बार फिर आने वाली फिल्म 102 नॉट आऊट में नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर आ गया है.

यहां देखिये टीजर-

इस फिल्म में पिता और बेटे के रिश्तों को दिखलाया गया है. फिल्म की कहानी सौम्य जोशी ने लिखी है. वहीं फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ल है जिन्होंने इससे पहले ‘ओह मॉय गॉड’ डायरेक्ट किया था. बता दें कि फिल्म इस साल 4 मई 2018 को रिलीज होने वाली है.

Comments

comments