बेल्ट पहनना सभी के लिए डेली रूटीन का काम होता है। कहीं जाओ या ना जाओ बेल्ट पहनना ही पड़ता है। वहीं इनमे से कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बेल्ट को बहुत ही टाईट पहनते हैं। टाईट बेल्ट पहनना शरीर के लिए कितना खतरनाक होता है ये शायद किसी को नहीं मालूम। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि टाईट बेल्ट पहनने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है और इससे होने वाली परेशानियों के बारे में।

#1- टाईट बेल्ट पहनने से दबतीं है नर्व्स

रोज टाईट बेल्ट बाँधने से पेट की नर्व्स दबी रहती है जिससे आंतो पर दवाब पड़ता है। इसके कारण स्पर्म काउंट कम हो सकता है।

tight belt

 

#2- एसिडिटी

टाईट बेल्ट पहनने से एसिडिटी होने के चांसेस ज्यादा हो जाते हैं। एसिडिटी से सीने में दर्द होने लगता है, डकारे आने लगती हैं।

nurves

 

#3- पैरों की हड्डियाँ कमजोर

टाईट बेल्ट पहनने से पैरों के हड्डियों पर भी काफी असर पड़ता है जिससे हड्डियाँ कमज़ोर हो जाती है और फिर चलने में परेशानी होने लगती है।

Leg Bone Problem

#5- पैरों में स्वेलिंग

टाईट बेल्ट से पैरों में स्वेलिंग भी आने लगती है जो एक खतरनाक बीमारी का संकेत है। इसलिए टाईट बेल्ट का उपयोग कम से कम करें।

Swelling_in_Feet

#5- कमर दर्द

इससे कमर दर्द के चान्सेस भी ज्यादा होने लगती है।

back pain

#6- कब्ज

कब्ज एक ऐसी बीमारी है जिसको भी हो जाती है वो सुबह से लेकर शाम तक परेशान ही रहता है। वो चैन से बैठ ही नहीं पाता। इसलिए बेल्ट को टाईट बांधने से बचे।

kabj