हर कोई चाहता हैं कि उस का चेहरा दमकता और बेदाग हो, बहुत से लोग अपनी ऑय़ली और ड्राय स्किन से निजात पाने के लिए मेहंगे और कैमिकल युक्त ब्युटी फेस पैक लेती हैं, जो की कई बार त्वचा को खराब कर डालती हे, तो आज हम आपको कुख आसान नुशखे बताते हैं
बेसन फेस पैक—
2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दूध,आधा चम्मच नीम्बू और चुटकी भर हल्दी मिला कर 15 मिनट के लिए फेस पर लगाले और गुनगुने पानी से धोले, नीम्बू ऐंटी ऐजिंग का काम करता है। इसे सप्ताह में 2 बार लगाए
टमाटर फेस पैक –
आधे टमाटर का रस निकाल के उस में एलोवोरा रस और आधा चम्मच मैदा मिलाए, य़ह त्वचा को नेचुरल ब्लीच करने में सहायता करेगा, और आपके चेहरे से टैंन हटायेगा
मुल्लतानी मिट्टी फेस पैक-
2 चम्मच मुल्लतानी मिट्टी में 1 दही और गुलाब डाले और 15 मिनट के लिए फेस पर लगा कर धोले, इससे फेस पर तुरंत निखार आजाऐगा।
फलों का फेस पैक-
आज कल गर्मीयों के मौसम में त्वचा को फ्रैश रखना बड़ा ही कठिन काम लगता आपकी लाख प्रयास के बाद भी कुछ असर नहीं दिखता, तो चलिए बनाते है फलों का फेस पैक
1 टुकड़े पपीते को कद्दू कस कर लिजिए और उसमें 2 चम्मच दही मिला कर धूप से आने के बाद लगा लिजिए और 10 मिनट के लिए फेस पर लगा कर धोले. तुरंत निखार दिखने लगेगा
Comments
comments