आज के तारीख में अगर भारत में फेसबुक चलाने वालों की बात की जाये तो ये संख्या करीब 9 करोंड़ से भी ज्यादा पहुँच गयी है। आज हर दूसरा व्यक्ति फेसबुक पर अपना अकाउंट तो बना लेता है लेकिन उसके बारे में बहुत कम ही जानता है। यही कारण है कि उनका अकाउंट बंद हो जाता है। इसीलिए आज हम आपको फेसबुक के उन नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से आपका अकाउंट बंद हो जाता है।

#1- अडल्ट कंटेंट

आज फेसबुक ऐसा प्लेटफार्म हो चुका है जहां बच्चों से लेकर बूढ़े तक ये चलाते हैं। कोई भी खबर या पोस्ट पल भर में वायरल हो जाता है। ऐसे में फेसबुक अडल्ट कंटेंट को लेकर बहुत ज्यादा ही सतर्क रहता है। अगर आपके अकाउंट से अडल्ट कंटेंट पोस्ट होता है तो वह आपके अकाउंट को ब्लाक कर देता है।

#2- पोक

फेसबुक का यह सबसे पुराना फीचर है और इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप किसी का ध्यान अपने तरफ खींचना चाहते हैं। लेकिन अक्सर क्या होता है लोग इसका उपयोग ज्यदा करने लगते हैं जिसके वजह से फेसबुक आपके अकाउंट को ब्लाक कर देता है।

facebook viral content

#-3 ग्रुप

फेसबुक आपको ग्रुप में जुड़ने के लिए भी आप्शन देता है। जहां अपने समुदाय/रूचि के अनुसार लोगों के साथ जुड़ सकते हैं। लेकिन कभी कभी लोग लिमिट से ज्यादा ग्रुप में जुड़ जाते है जिसको लेकर फेसबुक सतर्क हो जाता है और अकाउंट को ब्लाक कर देता है। इसलिए अपने जरुरत के अनुसार ही ग्रुप में जुड़ें।

#4- गलत खबर

फेसबुक ऐसा माध्यम बन चूका है जहां कोई भी खबर आखं झपकते ही वायरल होसकता है। ऐसे में अफवाहें काफी उड़ने लगी। कोई भी किसी प्रकार की गात खबर को फेसबुक डाल देता है जिसको लेकर अब फेसबुक सावधानी बरती है और अफवाहें/गलत खबर पोस्ट करने वाले के अकाउंट को ब्लाक कर देता है।

#5- पासवर्ड

ये सबसे जरुरी बात है कि जब भी फेसबुक का कोई नया अकाउंट बनाये तो उसमे अपना नंबर जरुर डाल दें। ऐसा करने से जब कब भी आप अपना पास्वोर्ड भूल जाते हैं तो ये रिकवर करने में मदद करता है। अगर आप ऐसा नहीं करते और बार-बार गलत पासवर्ड डालते हैं तो आपका ब्लाक हो सकता है।