अगर आप बेहद सफाई पसंद तो ये आर्टिकल आपके काम का है। आपको बता दें कि अक्सर हवाई यात्रा
के दौरान हमें हवाई जहाज के अंदर सफाई नजर आती होगी लेकिन इसी जहाज में कई जगह ऐसी है
जहां सफाई व्यवस्था को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाई जाती। हवाई यात्रा के दौरान हम अक्सर ही
इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं और जाने- अनजाने बैक्टिरियां को अपने साथ ले जाते हैं। आईये जानते
हैं हवाई जहाज में यात्रा करते वक्त साफ सफाई का कैसे ख्याल रखें।

प्लेन में सीटबेल्ट का हर यात्री इस्तेमाल करता है। इस बेल्ट को आप भी बांधते होंगे। ध्यान रहे कि
अलग-अगल लोगों के इस्तेमाल की वजह से सीटबेल्ट के बकलस में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपता है।
इसलिए आप जब भी सीटबेल्ट का इस्तेमाल करें एक हैंड सैनिटाइजर हमेशा अपने पास रखें और सीट
बेल्ट बांधने और खोलने के बाद इसका इस्तेमाल जरूर करें।

Image Source

सीट के सामने लगा ट्रे टेबल जिसका इस्तेमाल खाना खाने के लिए किया जाता है, यहां भी बड़ी तादाद
में बैक्टीरिया पाए जाते हैं। टेबल पर खाना रखने से पहले टेबल को सैनिटाइजिंग वाइप से साफ कर लें।


Image Source

यात्रा के दौरान कई लोग सहारे के लिए गलियारे वाली सीट के ऊपरी हिस्से को पकड़कर चलते हैं जिससे
वहां पर ढेर सारे कीटाणु जमा हो जाते हैं। ऐसे में हवाई यात्रा के दौरान जब भी आपको नींद आए या
आप आराम करने के मूड में हों तो अपने चेहरे को सीट के ऊपरी हिस्से पर रेस्ट न करें।


Image Source

टॉइलट में साफ–सफाई पर खास नजर रखें। कई लोगों के इस्तेमाल करने की वजह से इसमें बैक्टिरिया
पनपने लगते हैं। हालांकि हवाई यात्रा के दौरान बाथरुम साफ करने के लिए स्टॉफ को रखा जाता है
लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो टॉइलट के दरवाजे के हैंडल पर एक पेपर टॉवल रखें और बाहर निकलते
वक्त उसका इस्तेमाल करें।


Image Source