देवदास तो सभी ने देखी होगी. जी हां वही देवदास जिसमे प्यार में हीरो खुद को तबाह कर लेता है. इधर डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने देवदास को ‘दास देव’ करके फिल्म बना रहे हैं, फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हालांकि यह कहानी पुरानी देवदास की तरह रोमांटिक स्टोरी नहीं बल्कि पॉलिटिकल बैकड्रॉप पर आधारित है.

यहां देखिये ट्रेलर–

ट्रेलर में साफ़ दिख रहा है कि यह फिल्म पुरानी देवदास से बिल्कुल अलग है. फिल्म में गाली-गलौज और मारधाड़ से भरपूर है. अगर ट्रेलर में ध्यान देंगे तो थोड़ा बहुत पता चल जायेगा कि दास से देव बनने की कहानी क्या है.

Daas Dev trailer bumppy

इस फिल्म के मुख्य किरदार में राहुल भट्ट, अदिती राव हैदरी और ऋचा चड्ढा हैं. बता दें कि इसमें राहुल देव , ऋचा पारो और चंद्रमुखी की जगह चांदनी का रोल निभा रही हैं अदिति राव हैदरी। इसके अलावा फिल्म में जानेमाने कलाकार सौरभ शुक्ला, अनुराग कश्यप और विपिन शर्मा जैसे ऐक्टर्स भी मौजूद हैं. बता दें कि फिल्म पहले 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी फिर इसकी रिलीज डेट बढ़ाकर 23 मार्च कर दी गई है.

Comments

comments