वेस्ट इंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस गेल आईपीएल में खेलने के लिए कमर कास चुके हैं. इस बार किंग्स इलेवन की तरफ से खलेने के लिए गेल बेताब हैं. वहीं गेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे एक पंजाबी गाने पर भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि आईपीएल के 11वें संस्करण के पहले राउंड में गेल को किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन तीसरे राउंड के आखिरी समय में किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल को अपने तरफ ले लिया. टीम ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में खरीदा.
गेल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है. ‘#KingGayle👑 coming, India. #LivePunjabiPlayPunjabi #Kings’. देखें वीडियो
Comments
comments