बॉलीवुड के सबसे चर्चित डायरेक्टर नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी रिलीज हो गई है. फिल्म को रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. फिल्म में मुख्य किरदार में मनोज वाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह और पूजा चोपड़ा मौजूद हैं. फिल्म की कहानी तो दमदार है ही लेकिन फिल्म के डायलॉग्स और भी शानदार है.
#- ये जो तेरी पीढ़ी है ना…इट्स ब्लडी जनरेशन
#- गरीब आदमी को न साहब..उंगली नहीं करने का.
#- इंडियन आर्मी से लोगों का भरोसा कभी उठना नहीं चाहिए.
#- आप लोग अय्यार हो, अय्यारी आती है आपको.
#- जब आंख खुली तो पता चला कि वो चोरों की बस्ती में हैं.
#- मुझे तकलीफ है मेरे ही घर के उन प्यादों से जो अपना देश बेचकर आपका धंधा चला रहे हैं.
#- सरेंडर योर सेल्फ, मैं जुबान नहीं दे रहा हूं लेकिन कोशिश करूंगा कि तुझे अपने हाथ से नहीं मारूं.
#- मैं उन लोगों की मदद कर रहा हूं, जिन्हें इस देश से कोई लेना देना नहीं.
Comments
comments